शीत सत्र में जनलोकपाल नहीं तो फिर अनशन - Zee News हिंदी

शीत सत्र में जनलोकपाल नहीं तो फिर अनशन

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर फिर चेतावनी दी है कि यदि सरकार सशक्त जन लोकपाल विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराने में असफल रहती है तो वह फिर से अपना अनशन शुरू करेंगे।

 

इस चिट्ठी की एक-एक कॉपी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और यूपीए सरकार के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को भी प्रेषित की गई है। अन्ना इस समय रालेगण सिद्धी में मौन व्रत पर हैं।

 

अन्ना ने अपने पत्र में लिखा, ‘यदि जनलोकपाल विधेयक सदन में पारित नहीं किया गया तो मैं सत्र के अंतिम दिन से अपना अनशन शुरू करंगा।’ इसके लिए अन्ना ने सरकार को 21 दिसंबर तक का समय दिया है। अन्ना ने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि अनशन के दौरान टीम अन्ना उन पांचों राज्यों का दौरा करेंगी जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

अन्ना के निकट सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया कि अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर याद दिलाया कि उन्होंने 16 अगस्त को रामलीला मैदान में शुरू हुए अनशन को प्रधानमंत्री से लिखित आश्वासन मिलने के बाद खत्म किया था। यह पत्र केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने उन्हें सौंपा था।

 

अन्ना ने पत्र में कहा, ‘यदि एक प्रभावी जन लोकपाल विधेयक आएगा तो यह देश को भ्रष्टाचार से निपटने में मदद करेगा और इससे विकास कार्यों के लिए ज्यादा धन उपलब्ध हो सकेगा।’ इससे पहले 74 वर्षीय अन्ना हजारे ने सोमवार को संकेत दिया था कि वे अगले कुछ दिनों में अपना मौन व्रत तोड़ सकते हैं क्योंकि वह अपने समर्थकों से एक ‘खुली चर्चा’ करना चाहते हैं।

 

 

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 12:35

comments powered by Disqus