शीत सत्र में पास होगा लोकपाल: अंबिका - Zee News हिंदी

शीत सत्र में पास होगा लोकपाल: अंबिका

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने गुरुवार को कहा कि कहा कि सरकार मजबूत लोकपाल लाने को लेकर दृढ़संकल्प है।

 

विज्ञापन सामग्रियों के स्व-नियमन को मजबूत बनाने के विषय पर आयोजित एक सेमिनार के दौरान अंबिका ने संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ‘लोकपाल को लेकर कई तरह की अफवाह फैलायी जा रही हैं, लेकिन आप इन पर ध्यान नहीं दे। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह मजबूत लोकपाल चाहते हैं और सरकार इसे लाने को लेकर कृतसंकल्प हैं।’

 

उनसे यह पूछा गया था कि कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार न्यायपालिका समेत अन्य क्षेत्रों पर जवाबदेही तय करने के लिये अलग-अलग विधेयक लाकर मजबूत लोकपाल की धारणा को कमजोर कर रही रही है। सरकार न्यायपालिका पर जवाबदेही तय करने के लिये ‘ज्यूडिशियल एकाउंटेबिलिटी बिल’ ला रही है जबकि अन्ना की टीम चाहती थी कि यह लोकपाल का ही हिस्सा हो।

 

उन्होंने कहा, ‘लोकपाल विधेयक अभी संसद की स्थायी समिति के पास है। समिति जो रिपोर्ट देगी, मंत्रिमंडल उस पर विचार करेगा, लेकिन अभी से किसी निष्कर्ष पर पहुंचना गलत होगा।’

 

लोकपाल के मसौदे पर कानून और न्याय तथा कार्मिक मामलों की संसद की स्थायी समिति अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति विचार कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 21:11

comments powered by Disqus