शीतकालीन सत्र में ही पारित हो लोकपाल बिल - Zee News हिंदी

शीतकालीन सत्र में ही पारित हो लोकपाल बिल




नई दिल्ली : माकपा ने रविवार को आशा जताई कि प्रभावी लोकपाल विधेयक संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में ही पारित हो जाएगा लेकिन साथ की यह सुझाव भी दिया कि विधेयक के सरकारी मसौदे को दरकिनार कर देना चाहिए क्योंकि यह उम्मीद के अनुरूप नहीं है।

 

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यहां संवाददताओं से कहा, माकपा केंद्रीय समिति ने मांग की है कि प्रभावी लोकपाल विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में ही पारित हो। इस मामले में और देरी नहीं होनी चाहिए। माकपा केंद्रीय समिति की तीन दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त हुई। इस बैठक के दौरान संगठात्मक मुद्दों के साथ ही वर्तमान मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

 

करात ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी सरकारी की ओर से प्रस्तावित विधेयक के मसौदे नहीं बल्कि प्रभावी लोकपाल विधेयक के पक्ष में रही है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 22:39

comments powered by Disqus