Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 10:54

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली/लखनऊ : पूरे उत्तर भारत शीतलहर का कहर जारी है। आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों, हवाई यातायात आदि पर काफी असर पड़ा है। बुधवार को दिल्ली आने-जाने वाली 41 ट्रेनें लेट हैं और देरी से इनके परिचालन पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान पर काफी गिरा है, जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है।
उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी और सूबे के अन्य शहरों में घने कोहरे और ठंड की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी शीतलहर जारी रहेगी। राज्य में कोहरे की वजह से रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि राजधानी और अन्य शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वायुंमडल में आद्र्रता का स्तर लगभग 99 फीसदी होने की वजह से अभी कई दिन तक घने कोहरे का असर रहेगा।
इस बीच पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक उप्र में पूर्वांचल और अवध में मंगलवार को सर्दी से सात लोगों की मौत हो गयी। ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था करायी जा रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच घने कोहरे की वजह से रेलगाड़ियों के परिचालन पर भी खासा असर पड़ा है। कई रेलगाड़ियां चार से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे के अधिकारियो के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं। अधिकारी ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, अवध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं। उधर, बिहार में भी बीते एक सप्ताह से शीतलहर का क्रम जारी है और लोगों को काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं।
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 10:54