Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 20:56
नागपुर : वरिष्ठ संघ विचारक एमजी वैद्य ने आज कहा कि नितिन गडकरी के दूसरी बार पार्टी प्रमुख बनने को लेकर भाजपा के आला नेताओं में स्पष्ट मतभेद के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
संघ के पूर्व प्रवक्ता वैद्य ने कहा, ‘गडकरी ने संभवत: यह महसूस किया कि पार्टी उनके चलते प्रभावित नहीं होनी चाहिए और हो सकता है कि इसीलिए उन्होंने अपना पद छोड़ने का निर्णय किया।’ उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेता एवं राजग सरकार में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी महेश जेठमलानी के साथ पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने में रुचि दिखायी।
उन्होंने कहा, ‘संघ कभी भी अपने निर्णय भाजपा पर नहीं थोपता और उसे अपनी रणनीति का निर्णय खुद करना होता है।’ गडकरी के वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना के बारे में वैद्य ने कहा कि इसका निर्णय उन्हें और भाजपा को करना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 20:56