शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र - Zee News हिंदी

शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सरकार और विपक्ष के तीखे तेवरों के साथ शुरू हुए इस सत्र में पहले दिन ही लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुंबई सीरियल धमाके और रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजली दी गई. इसके बाद विपक्ष ने 2जी मामले पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के भूमिका पर बहस की मांग की. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी.

विपक्ष से मनमोहन की अपील

इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष से सत्र के ठीक से चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि  सरकार हर मसले पर बात करने को तैयार है लेकिन इसके लिए सभी दलों को एकजुट होकर देश से जुड़े बड़े मुद्दों पर चर्चा करनी होगी.

विपक्ष ने कई जटिल मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. यह सत्र 5 सप्ताह चलेगा और भ्रष्टाचार, महंगाई, तेलंगाना और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर घमासान के आसार बनते दिख रहे हैं.

विपक्ष ने इस सत्र में मुंबई बम विस्फोट, माओवादी हिंसा, विदेश में जमा काला धन, तेलंगाना, भूमि अधिग्रहण और किसानों के अधिकार जैसे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की योजना बनाई है. भाजपा 2जी मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा गृह मंत्री पी चिदंबरम पर पूर्व संचार मंत्री ए राजा के आरोपों के मद्देनजर उन पर निशाना साध रही है. अन्नाद्रमुक जैसे विपक्षी दलों ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में राजा के आरोपों पर प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी सफाई मांगी है.

मानसून सत्र में आएंगे 32 विधेयक

सरकार ने इस सत्र में लोकपाल विधेयक और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक समेत कुल 32 विधेयक पेश करने का ऎलान किया है. कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों में महिला आरक्षण, लोकपाल विधेयक, खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक आदि हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि संसद का यह सत्र शांतिपूर्ण और रचनात्मक रहेगा. संसद देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था है.

मानसून सत्र में पेश होने वाले कुछ महत्वपूर्ण विधेयक इस प्रकार हैं:

लोकपाल विधेयक, 2011
 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक
 नशीली दवाओं और साइकोट्रापिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक, 2011
मनी लांड्रिंग निरोधक (संशोधन) विधेयक, 2011
संविधान (अनुसूचित जाति) क्रम (संशोधन) विधेयक, 2011
महिलाओं के अश्लील चित्रण (प्रतिषेध) संशोधन विधेयक, 2011
कृषि जैव-सुरक्षा विधेयक, 2011
भारतीय जैव तकनीकी विनियामक आयोग विधेयक, 2011
जैवतकनीकी क्षेत्रीय केंद्र विधेयक, 2011
विद्युत सेवा आपूर्ति विधेयक, 2011
भंडारण गृह निगम (संशोधन) विधेयक, 2011
कम्पनी (संशोधन) विधेयक, 2011
बेनामी सौदा(प्रतिषेध) विधेयक, 2011
वन्य जीव (संरक्षण) विधेयक, 2011
भारतीय स्टाम्प (संशोधन) विधेयक, 2011
नाभिकीय विनियामक प्राधिकरण विधेयक, 2011
स्वास्थ्य पर मानव संसाधन आयोग विधेयक, 2011
सीमा शुल्क कानून (संशोधन एवं प्रमाणीकरण) विधेयक, 2011
सीमा सुरक्षा बल (संशोधन) विधेयक
यात्री सुरक्षा विधेयक, 2011
भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुर्नस्थापना विधेयक, 2011

First Published: Monday, August 1, 2011, 12:08

comments powered by Disqus