संगमा की नई पार्टी (एनपीपी) का ऐलान आज

संगमा की नई पार्टी (एनपीपी) का ऐलान आज

संगमा की नई पार्टी (एनपीपी) का ऐलान आजनई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नाता टूट जाने के बाद अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा शनिवार को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी। उनकी बेटी अगाथा (एनसीपी सांसद) फिलहाल इस नई पार्टी में शामिल नहीं होंगी।

इस नई पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आलोक कुमार गोयल ने बताया, ‘शनिवार को हमारी केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक होगी और तब संगमा हमारी पार्टी की घोषणा करेंगे। हम इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।’ पार्टी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी का चुनाव चिह्न ‘पुस्तक’ होगा और पार्टी चुनाव आयोग से इसी चिह्न की मांग करेगी।

गौरतलब है कि संगमा ने शरद पवार और तारिक अनवर के साथ 1999 में कांग्रेस छोड़ दिया था और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठन किया था। सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर इस नई पार्टी का गठन किया गया था। नौ बार सांसद रहे एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा के जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के फैसले पर उन्हें राकांपा से निकाल दिया गया था।

दरअसल, उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने से मना कर दिया था हालांकि वह चुनाव हार गए। राकांपा कांग्रेस नीत संप्रग का घटक दल है और उसकी ओर से प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार थे। यह पूछे जाने पर कि क्या संगमा की बेटी और राकांपा सांसद अगाथा इस नई पार्टी में शामिल होंगी? गोयल ने इसके जवाब में कहा, ‘अगाथा पार्टी के साथ हैं। वह पूरी तरह से समर्थन करेंगी और पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। लेकिन दल बदल कानून के लागू होने के चलते हम फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि वह आधिकारिक रूप से इसमें शामिल होंगी या नहीं।’

संप्रग सरकार में मंत्री रही अगाथा ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने पिता का समर्थन किया था जिसके चलते उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ गया था। हालांकि, गोयल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि एनपीपी निकट भविष्य में राजग के साथ हाथ मिलाएगी या नहीं। उन्होंने कहा, ‘हम प्रत्येक चीज की शनिवार को घोषणा करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 19:20

comments powered by Disqus