Last Updated: Friday, November 2, 2012, 17:52
नई दिल्ली : महीने भर चलने वाला संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। लोकसभा सचिवालय ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि 15वीं लोकसभा का 12वां सत्र गुरुवार 22 नवंबर को शुरू होगा। राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में उच्च सदन की बैठक भी होगी। तृणमूल कांग्रेस के सत्ताधारी संप्रग से बाहर होने के बाद यह पहला सत्र होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 17:52