Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 22:51

नई दिल्ली : केंद्र में सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शीर्ष नेताओं ने बुधवार रात कोयला ब्लाक के आवंटन के मुद्दे पर भाजपा द्वारा संसद को ठप्प करने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की उसकी मांग को अनुचित बताते हुए खारिज कर दिया और संसद में चर्चा कराने की सरकार की पेशकश का समर्थन किया।
संप्रग समन्वय समिति की आज रात यहां प्रधानमंत्री निवास पर हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों का यह रुख है कि वे इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होने देंगे और न ही वे संसद को चलने देगें, यह अनुचित है। इस पर संप्रग के सभी घटक एकमत थे।
उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बेबाक और सौहार्दपूण बातचीत हुई । इन मुद्दों में राजनीतिक व्यवस्था, आर्थिक स्थिति और पड़ोसियों से संबंध शामिल थे। उन्होंने कहा कि हमने संसद में गतिरोध पर चर्चा की और सर्वसम्मति से इस बात पर सहमत हुए कि प्रधानमंत्री के उसी प्रस्ताव पर जोर दिया जायेगा और उसे ही दोहराया जाएगा कि हम संसद में कैग रिपोर्ट सहित किसी भी विषय पर चर्चा करने को तैयार हैं।
चिदंबरम ने कहा कि कल सदन के नेता एक बार फिर सरकार के रुख को दोहराएंगे कि हम सदन में किसी भी विषय पर चर्चा कराने के इच्छुक हैं। समन्वय समिति की यह दूसरी बैठक थी। बैठक में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया। वह समन्वय समिति की इस महीने के शुरूआत में हुई पहली बैठक में उपस्थित नहीं थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 22:51