संसद में एफडीआई पर सरकार को घेरेगी भाकपा

संसद में एफडीआई पर सरकार को घेरेगी भाकपा

संसद में एफडीआई पर सरकार को घेरेगी भाकपानई दिल्ली : अगले महीने की 5 तारीख से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अन्य मुद्दों के अलावा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है।

पार्टी के संसदीय समूह के नेता गुरुदास दासगुप्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों पर हमने नोटिस दिए हैं। संप्रग सरकार कॉरपोरेट्स और विदेशी निवेशकों के हितों को भाने वाली नीतियां आगे बढ़ा रही है। इसी कारण वह देश की अर्थव्यवस्था को ठीक नहीं कर पा रही है।’ उन्होंने कहा कि एफडीआई के अलावा वह सीबीआई की स्वायत्ता, मिड-डे खाना खाने से बच्चों की मौत और उत्तराखंड आपदा के मुद्दों को संसद में उठाएगी।

भाकपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से भागना चाहती है इसीलिए उसने संसद के मानसून सत्र की अवधि ‘असमान्य रूप से कम’ रखी है। उन्होंने कहा कि संप्रग की ‘कॉरपोरेट समर्थक एवं जन विरोधी नितियों तथा अलोकतांत्रिक आचरण’ के विरुद्ध सरकार को घेरने के लिए भाकपा संसद में अन्य समान विचारों वाले दलों से समन्वय का प्रयास करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 18:11

comments powered by Disqus