Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 09:11

नई दिल्ली : खाद्य सुरक्षा विधेयक पर लाए गए अध्यादेश पर बुधवार को लोकसभा में विचार होने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि महत्वाकांक्षी योजना संबंधी अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ठीक एक महीने पहले हस्ताक्षर किया था। विधेयक में देश की तीन चौथाई आबादी को प्रति माह पांच किलोग्राम अनाज बेहद रियायती 1 से तीन रुपए प्रति किलोग्राम की दर से देने का अधिकार देता है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने इससे पहले दिन में कहा कि उनकी पार्टी खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन करने को तैयार है, बशर्ते सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने को तैयार है और इस बात को सुनिश्चित करे कि उन्हें अपनी उपज का लाभ मिलेगा।
इस बीच, खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने लोकसभा में सोमवार को एक प्रति रखी जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश, 2013 जारी करके तत्काल कानून बनाने के कारणों को बताया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 09:05