संसद सत्र की अवधि कम नहीं होगी : सरकार

संसद सत्र की अवधि कम नहीं होगी : सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने आज इस तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया कि संसद के मानसून सत्र की अवधि को कम किया जायेगा और लोकसभा एवं राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जायेगा।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा, ‘ संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का कोई प्रश्न नहीं है।’ उन्होंने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट के मुद्दे पर संसद में बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे समय में संसद के कामकाज को बाधित कर रही है जब आम आदमी से जुड़े विषयों पर चर्चा होनी चाहिए।

रावत ने कहा कि शरद यादव जैसे वरिष्ठ नेता भी भाजपा की विध्वंसक राजनीति का समर्थन नहीं कर पा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 17:18

comments powered by Disqus