सकारात्मक राजनीति पर ध्यान दें कांग्रेस नेता: राहुल गांधी

सकारात्मक राजनीति पर ध्यान दें कांग्रेस नेता: राहुल गांधी

सकारात्मक राजनीति पर ध्यान दें कांग्रेस नेता: राहुल गांधीनई दिल्ली : पार्टी के रूख से अलग विचारों को बर्दाश्त नहीं किये जाने का संकेत देते हुए राहुल गांधी ने आज चेताया कि जो भी पार्टी लाइन से इतर जायेंगे, उनपर कार्रवाई होगी। राहुल ने कहा, प्रवक्ताओं, पैनल के सदस्यों के निजी विचार हो सकते हैं लेकिन पार्टी प्रवक्ताओं और पैनल के सदस्य के रूप में आपको पार्टी लाइन के दायरे में रहना होगा। हम पार्टी की विचारधारा से इतर नहीं जा सकते। जो भी इससे इतर जायेंगे, उनकी पहचान की जायेगी और कार्रवाई होगी। उत्तरप्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष ने पार्टी प्रवक्ताओं और पैनल सदस्यों की बैठक का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब लोकसभा चुनाव के लिए एक वर्ष से भी कम समय बचा है।

राहुल गांधी की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस ने पार्टी महासचिव शकील अहमद और पार्टी सांसद रशीद मसूद के उस बयान को नामंजूर कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2002 गुजरात दंगों के कारण आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और जयराम रमेश को विवादास्पद बयान देने पर पार्टी नेतृत्व कई बार टोक चुका है।

मध्यप्रदेश पुलिस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ बच्चों के प्रति असंवेदनशील भाषा का ट्विटर पर इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है जो प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी से जुड़ा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सिंह की बच्चा बच्चा राम का, राघवजी के काम का टिप्पणी से बहुसंख्यक समुदाय की भावना आहत हुई है।

जब गुजरात के पार्टी नेताओं ने कहा कि नरेन्द्र मोदी गलत सूचना फैला रहे हैं, तब राहुल ने कहा कि लोग गलत सूचना फैला सकते हैं लेकिन हम सचाई पर भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें सचाई पर चलना है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की छवि को आगे बढ़ाने से स्वत: ही व्यक्तियों की निजी छवि भी बेहतर होगी। उन्होंने नेताओं से सकारात्मक राजनीति पर ध्यान देने को कहा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यशाला नयी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने युवाओं को वरिष्ठों के अनुभव से सीखने की सलाह भी दी।

इस कार्यक्रम में 200 युवा एवं अनुभवी पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे जिसमें प्रत्येक राज्य से पांच प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं । इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के 16 प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं।

इसे केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, शशि थरूर और मनीष तिवारी संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी के बयान के अनुसार, पार्टी इस दौरान सामाजिक मंच ‘खिड़की’ को भी पेश कर रही है जिसका देशभर में 200 प्रवक्ताओं को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके साथ बैठक में उन्हें इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े विषयों के बारे में भी बताया जायेगा। सूचना और प्रसारण मंत्री तिवारी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों को प्रभावी ढंग से चर्चा में हिस्सा लेने और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बारे में बतायेंगे।

शशि थरूर इस सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे और वर्तमान समय में संवाद से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बतायेंगे। चिदंबरम अर्थव्यवस्था से जुड़े विषय पर बतायेंगे जबकि आनंद शर्मा विनिर्माण क्षेत्र में एफडीआई नीति के बारे में बोलेंगे।

इस सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्टी देश में पार्टी के विचारों को फैलाने के लिए नया मंच पेश करेगी और पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों को शोध के तरीकों के बारे में बतायेंगे।

राहुल ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों से पार्टी की उपलब्धियों और विचारों के प्रचार प्रसार के लिए प्रौद्योगिकी का भरपूर उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं के कहे वाक्यों को पार्टी का विचार माना जाता है, ऐसे में सभी विषयों पर एक स्वर में बोले जाने की जरूरत है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उनसे इंटरनेट पर सोशल मीडिया विशेष तौर पर फेसबुक, ट्विटर और वाट्स अप का उपयोग करने और युवाओं एवं मध्यम वर्ग में कांग्रेस की विचारधारा का प्रभावी ढंग से प्रसार करने को कहा।

खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और के वी थामस तथा एनएसयूआई के प्रथम अध्यक्ष महानगोपाल ने उनसे मतदाताओं में संप्रग के विधेयकों के बारे में विश्वास के साथ संदेश पहुंचाने को कहा। कई लोगों ने विधेयक को लागू करने पर पारदर्शिता और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारे में सवाल पूछा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 14:27

comments powered by Disqus