Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 05:26
हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला कस्बे में शनिवार को सपा बसपा के समर्थक बताये जा रहे दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संडीला कस्बे में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकाल रहे कुछ लोग प्रतिद्वन्दी गुट के लोगों से भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच गोली भी चली जिससे 30 वर्षीय पप्पू उर्फ गोगा नाम के युवक की मौत हो गयी। गोलीबारी में पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गये।
संडीला से बसपा के पराजित विधायक और प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिक मंत्री अब्दुल मन्नान ने बताया कि मारा गया युवक और घायल हुए लोग बसपा के समर्थक हैं और उन पर सपा समर्थकों ने गोली चलाई है।
जिला पुलिस अधीक्षक आर के श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की है मगर यह पूछने पर कि क्या संघर्ष दो विरोधी राजनीतिक गुटों के बीच हुआ है, उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन के बाद ही इस बारे में कुछ कहना संभव हो पायेगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 12:31