Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 15:38

लखनऊ : केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर सीबीआई के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार का विरोध करने पर केन्द्रीय एजेंसी किसी को भी जेल में डाल सकती है।
यादव ने बुधवार को यहां पार्टी की जिला एवं महानगर इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि लड़ाई कहां और किससे लड़ रहे हैं। सरकार के हजार हाथ होते हैं।
मुलायम ने कहा कि सरकार से लड़ना आसान काम नहीं है। विरोध करोगे तो मुकदमा दर्ज कर देंगे, सीबीआई लगा देंगे, जेल भेज देंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 मार्च को सपा मुखिया ने इसी तरह का आरोप लगाते हुए कहा था कि डरा कर समर्थन ले रहे हैं। हमने कई मौकों पर बुरे वक्त में केन्द्र सरकार को बचाया है, लेकिन हमारे पीछे सीबीआई को लगा दिया गया।
यादव ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिये अच्छा काम किया है उनकी तारीफ तो की ही जानी चाहिये।
उन्होंने मीडिया पर हाल में आडवाणी की तारीफ सम्बन्धी बयान का बेजा मतलब निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया के स्तर में गिरावट आयी है और उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जब मैंने आडवाणी जी की तारीफ की तो मीडिया ने खूब हो-हल्ला मचाया, मेरी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। इसके पूर्व, सपा की विभिन्न जिला इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक में यादव ने उनसे लोकसभा चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की हिदायत दी।
सूत्रों के मुताबिक सपा प्रमुख ने पदाधिकारियों को विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ किये जा रहे ‘मिथ्याप्रचार’ से होशियार रहने तथा अपने कार्यक्षेत्र में रहकर आम आदमी की समस्याओं के निदान के लिये काम करने की ताकीद की।
उन्होंने बताया कि यादव ने बैठक में कहा कि राज्य की सपा सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में किये गये अनेक वादे पूरे कर दिये हैं और बाकी पूरे करने में जुटी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 14:47