Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 00:30
‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत के 51 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लता मंगेश्कर को सम्मानित करने के कुछ ही देर बाद नरेन्द्र मोदी ने देश में युद्ध स्मारक की कमी को लेकर कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर हमला बोला। अपने भाषण में केन्द्र सरकार पर हमलों को तेज करते हुए भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने पाकिस्तान द्वारा एक भारतीय सैनिक के सिर काटे जाने की घटना और चीन द्वारा साइबर हमलों के अलावा हथियारों की खरीद के लिए पर्याप्त निधि की कमी की बात कही।