सरकार झुकी, बगैर शर्त होगा अन्ना का अनशन - Zee News हिंदी

सरकार झुकी, बगैर शर्त होगा अन्ना का अनशन

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में दो रात गुजारने और काफी बातचीत के बाद अन्ना हजारे और सरकार के बीच गुरुवार तड़के समझौता हो गया. इसके तहत दिल्ली पुलिस ने सारी पाबंदियां हटा लीं और राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में उन्हें एक पखवाड़े के लिए अनशन करने की अनुमति दे दी. दोनों पक्षों के बीच गतिरोध को दूर करने में बुधवार आधी रात उस वक्त सफलता मिली जब हजारे के करीबी सहयोगियों ने दिल्ली के आयुक्त बीके गुप्ता के घर  मुलाकात की और समझौते पर एकमत हुए.

यह समझौता अन्ना पक्ष के प्रति सरकार और पुलिस के पूर्व रुख में नरमी का प्रतीक है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वह जेपी पार्क में हजारे को सिर्फ तीन दिन तक अनशन करने की अनुमति देगी और अधिकतम 5000 प्रदर्शनकारियों को वहां एकत्र होने की इजाजत होगी. इसके अतिरिक्त पुलिस ने हजारे पक्ष के समक्ष कई अन्य शर्तें भी रखी थीं.

हजारे को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किए जाने और उसी रात उनकी रिहाई का आदेश दिए जाने के करीब 40 घंटे बाद यह समझौता हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने तड़के ट्वीट किया कि हजारे ने दिल्ली पुलिस की 15 दिन की पेशकश को स्वीकार कर लिया है और वह अपराह्न तीन बजे के बाद रामलीला मैदान पहुंचेंगे. हालांकि, हजारे के एक अन्य करीबी सहयोगी ने कहा कि रामलीला मैदान में हजारे के लिए आज से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाना संभव नहीं हो सकता है क्योंकि वहां काफी गंदगी है और उसे साफ किए जाने की आवश्यकता है.

आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने अभी-अभी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त के एस मेहरा से बातचीत की है और उन्होंने मुझसे वादा किया है कि एक उपायुक्त मैदान में सफाई अभियान की निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि हजारे के लिए प्रदर्शन स्थल पर फिलहाल जाना थोड़ा कठिन लग रहा है. उन्होंने कहा कि हम समय नहीं दे सकते कि क्या यह आज शुरू होगा. अगर यह संभव है तो वह हजारे इसे कर सकते हैं. बेदी ने इससे पहले कहा था कि हजारे रामलीला मैदान में अपना आंदोलन शुरू करने के लिए अपराह्न तीन बजे के बाद पहुंचने से पहले राजघाट जाएंगे.

समझौते की पुष्टि करते हुए गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस और हजारे पक्ष के बीच स्थान, अवधि और शर्तों आदि पर सहमति बन गई है. दिल्ली पुलिस को 15 दिन का समय देने में कोई समस्या नहीं है और 15 दिन का समय हजारे पक्ष को भी जमता है.

First Published: Thursday, August 18, 2011, 12:03

comments powered by Disqus