'सरकार में सिर्फ घूसखोरों का बोलबाला' - Zee News हिंदी

'सरकार में सिर्फ घूसखोरों का बोलबाला'

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 
नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह खुलासे  पर बयान के बाद बीजेपी हरकत में आ गई है। बीजेपी ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए सरकार से इसका जवाब मांगा है।

 

बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने इस खुलासे के बाद कहा है कि रक्षा मंत्री को उस अधिकारी का नाम सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को संसद में उठाएंगे। जावड़ेकर ने दोनों सदन में प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये बड़ा मामला है और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

 

सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने एक बयान देकर खलबली मचा दी है। आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें 14 करोड़ घूस देने की कोशिश की गई थी। अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि एक लॉबिस्ट द्वारा उन्हें 14 करोड़ की पेशकश की गई थी।

First Published: Monday, March 26, 2012, 10:54

comments powered by Disqus