सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार : पीएम

सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार : पीएम

सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार : पीएमनई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार संसद के नियमों और परंपराओं के अनुरूप किसी भी विषय पर बहस कराने के लिए तैयार है और साथ ही उम्मीद जताई कि विपक्ष दोनों सदनों में सरकारी कामकाज को पूरा करने में हर संभव सहयोग देगा ।

संसद की इमारत के भीतर प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा ,‘हमारी सरकार किसी भी मुद्दे पर संसद के नियमों और परंपराओं के अनुरूप बहस कराने के लिए तैयार है ।’

असम में जातीय हिंसा के मामले को लेकर भाजपा की ओर से कार्यस्थगन प्रस्ताव लाए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा ,‘हम संसद को बहस का मंच मानते हैं ।’ उन्होंने कहा कि असम की हिंसा के बारे में उनके बयान का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि संसद में क्या कुछ होता है ।

सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी दल मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों के कामकाज को सहज ढंग से चलाने में सरकार का सहयोग करेंगे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 11:34

comments powered by Disqus