सरकार से भरोसा उठा:जेटली - Zee News हिंदी

सरकार से भरोसा उठा:जेटली



बीजेपी के नेता अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकार को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने को लेकर जनता का सरकार से भरोसा उठ गया है.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से भी अपील की कि वह अपना अनशन तोड़ दें, क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. जेटली ने कहा कि 74 वर्षीय सामाजिक नेता का जीवन देश के लिए कीमती है.

वरिष्ठ गांधीवादी और समाजसेवी अन्ना हजारे का अनशन बुधवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया है.

जेटली ने सदन में भ्रष्टाचार पर बहस के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा महत्वपूर्ण है और अन्ना द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के कारण पिछले कुछ दिनों से यह केंद्र में आ गया है. हम सभी चिंता के साथ किसी सुलह का इंतजार कर रहे हैं कि सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कोई प्रभावी विधेयक लेकर आएगी.

जेटली ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि संसद कानून बनाने की एक मात्र संस्था है, जो जनता की राय पर विचार करती है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने के लिए सरकार को प्रभावी और ठोस कदम उठाने चाहिए जो इसे दूर करने में सहायक हो.

जेटली ने कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए तैयार की गई सामान्य प्रक्रिया से जनता का भरोसा उठ गया है. इसलिए जमीनी हकीकत को स्वीकार करने के लिए ईमानदार और गम्भीर आत्मनिरीक्षण की जरूरत है.

 

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 15:02

comments powered by Disqus