सरबजीत की माफी पर कृष्णा का जरदारी को धन्यवाद

सरबजीत की माफी पर कृष्णा का जरदारी को धन्यवाद

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मंगलावर को भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को माफी प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

कृष्णा ने सरबजीत की मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रेषित किया। इससे सरबजीत के स्वदेश वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा जो वहां 20 वर्ष से अधिक समय से वहां की जेल में बंद है। पाकिस्तानी कानून मंत्रालय ने सरबजीत की रिहायी के लिए एक प्रस्ताव पहले ही गृह मंत्रालय को भेज दिया है। सरबजीत के जल्द ही जेल से रिहा होने की उम्मीद है।

जरदारी ने सरबजीत की दया याचिका पर सकारात्मक रुख पाकिस्तान के वृद्ध कैदी खलील चिश्ती की अजमेर जेल से रिहायी के कुछ समय बाद ही अपनाया है।

49 वर्षीय सरबजीत पर वर्ष 1990 में पंजाब में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों को दोषी ठहराया गया था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। सरबजीत ने इसके बावजूद स्वयं को बेगुनाह बताया था और कहा था कि उनका मामला ‘गलत पहचान’ का है।

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जारी एक बयान में जरदारी को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ‘इस सद्भावपूर्ण कदम से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे।’ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति की ओर से सरबजीत सिंह को माफ किये जाना ‘वास्तव में एक सद्भावपूर्ण कदम है जिससे दोनों देशों के लोगों के आपसी विश्वास मजबूत होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 23:27

comments powered by Disqus