Last Updated: Monday, February 25, 2013, 12:38
महराजगंज: उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के सोनौली क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के नजदीक सशस्त्र सीमा बल ने चार पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में ले लिया।
एसएसबी के सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सरहद में कल दाखिल हुए रफी भट (40), उसकी पत्नी आलीजा (38) तथा उनके दो बच्चों सुहेल (12) तथा नूर (आठ) को रोककर उनसे पासपोर्ट और वीजा मांगा गया था। उन्होंने जो पासपोर्ट दिखाये वे पाकिस्तान के थे और उनके पास वीजा नहीं था।
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये दम्पति ने बताया कि वे लोग पाकिस्तान से विमान के जरिये काठमांडो आये थे और वहां से वे जम्मू-कश्मीर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों के पास से फिलहाल कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है। बहरहाल, स्थानीय पुलिस उनके दावों की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 12:38