Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 09:00
नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के साथ कोई मतभेद होने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार तीनों सेनाओं के साथ अच्छे तालमेल से कार्य कर रही है।
रक्षा राज्य मंत्री एम.एम. पल्लम राजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार और सशस्त्र बलों के बीच कोई मतभेद नहीं है और हम सद्भाव के साथ काम कर रहे हैं।’ उनसे यह पूछा गया था कि सेनाध्यक्ष वीके सिंह के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र के लीक होने के पीछे क्या किसी भीतर के ही व्यक्ति का हाथ है।
सेना की तैयारियों की स्थिति को लेकर जनरल सिंह की ओर से प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को कुछ समय पहले मीडिया को लीक कर दिया गया था। राजू ने एनसीसी की एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं काल्पनिक खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 14:30