Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 10:02
कोच्चि : सहायक पोत ‘प्रदायक’ आज नौसेना में शामिल हो गया जो 400 टन ईंधन और 100 टन विमानन ईंधन ले जाने में सक्षम है। ‘प्रदायक’ यहां स्थित नौसेना के पोत मरम्मत यार्ड के सहायक पोतों के बेड़े का हिस्सा है जो कि 50 टन सामान और ताजा पानी भी ले जा सकता है।
पोत का नामकरण उस पोत के नाम पर किया गया है जो कि वर्ष 2007 में सेवा से बाहर कर दिया गया था। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नौसना के पोत मरम्मत यार्ड के सुप्रीटेंडेंट रीयर एडमिरल एस मधुसूदनन मुख्य अतिथि थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 10:02