सीबीआई स्वायत्त संस्था हो: बीएसपी - Zee News हिंदी

सीबीआई स्वायत्त संस्था हो: बीएसपी

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: लोकपाल पर राज्यसभा में बहस के दौरान गुरुवार को बीएसपी के सांसद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि सीबीआई से केंद्र का नियंत्रण हटना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा पेश किए गए लोकपाल बिल में कई खामियां गिनाई। मिश्रा ने कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग होता है और यह बात सरकार की तरफ से बिल पर बोलते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने भी मानी है।

 

उन्होंने कहा कि सीबीआई का दुरुपयोग कैसे हुआ, यह सबको पता है। उन्होंने सीबीआई को स्वायत्त संस्था घोषित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीबीआई की निगरानी करती है सीवीसी जो खुद ही स्वतंत्र एजेंसी नहीं है। तो भला ऐसे में सीबीआई का दुरुपयोग कैसे रोका जा सकता है। मिश्रा ने इसके लिए इस बात का हवाला दिया कि अगर सीबीआई स्वायत्त होती तो उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ केस आज नहीं चल रहे होते बल्कि कब के बंद हो जाते।

 

मिश्रा ने कहा कि सरकार के लिए गुरुवार का दिन परेशानी का दिन है जब लोकपाल बिल को राज्यसभा में पास होना है। उन्होंने कहा कि लोकपाल बिल पर पूरे देश की निगाह है।

First Published: Thursday, December 29, 2011, 15:02

comments powered by Disqus