सीमा पर फायरिंग नहीं करने पर भारत-पाक सहमत

सीमा पर फायरिंग नहीं करने पर भारत-पाक सहमत


नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पारीय फायरिंग नहीं करने पर आज सहमत हो गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक यूके बंसल और पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख मेजर जनरल रिजवान अख्तर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दोनों देशों के सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि युद्धविराम का उल्लंघन न होने पाए।

सीमा की निगरानी करने वाले बलों की चार दिवसीय बैठक के बाद संयुक्त चर्चा पत्र पर दस्तखत करने के बाद अख्तर ने कहा कि हमने (सीमा पारीय फायरिंग के मुद्दे पर) विस्तार से चर्चा की। ऐसा नहीं होना चाहिए। हम तंत्र को बेहतर बनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि जिन मानकों पर बैठक के दौरान चर्चा हुई है, उन्हें हर सुरक्षा जवान को बताया जाए जो सीमा पर तैनात हैं और हमें उम्मीद है कि बेहतर नतीजे निकलेंगे।

पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख के बयान का समर्थन करते हुए बंसल ने कहा कि यह सुनिश्चित करने का हर प्रयास किया जाएगा कि सीमा पर फायरिंग की घटना ही न हो। बंसल ने कहा कि हमारे पास फ्लैग बैठक का तंत्र है और सीमावर्ती वार्ता भी होती है। हम इन जरियों का इस्तेमाल करेंगे और संयुक्त रूप से हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं को तत्काल नियंत्रित किया जाना चाहिए। भारत में सीमा पार से नकली नोट भेजे जाने के सवाल पर अख्तर ने कहा कि ये आरोप सरासर गलत है। पाकिस्तान इस तरह की गतिविधियों में नहीं शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 15:08

comments powered by Disqus