सुप्रीम कोर्ट की शरण में बंगाल निर्वाचन आयोग

सुप्रीम कोर्ट की शरण में बंगाल निर्वाचन आयोग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव कराने को लेकर राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच पैदा हुआ गतिरोध सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया। राज्य निर्वाचन आयोग के वकील लक्ष्मीचंद बियानी ने संवाददाताओं से कहा, `हमने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है। हम कलकत्ता उच्च न्यायालय को इस बारे में सूचना देने की प्रक्रिया में हैं।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 14:01

comments powered by Disqus