Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 12:39
नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र के विस्तारित सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता भारत के दावे का ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को समर्थन किया और कहा कि उनके देश की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा नई दिल्ली को यूरेनियम आपूर्ति के फैसले ने तेजी से बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों के विकास में संभावित बाधा को खत्म कर दिया है।
भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलियाई रक्षामंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि दोनों देश भविष्य में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के जरिए व्यवहारिक सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।
उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि सुधारों के तहत भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक स्थायी सदस्य होना चाहिए। हमारा यूरेनियम का फैसला भी इस बात को दर्शाता है कि भारत ने स्वेच्छा से खुद को असैनिक परमाणु उर्जा नियामकों आईएईए और एनएसजी के तहत लाया।
ऑस्ट्रेलिया की सत्तारूढ़ पार्टी ने हाल ही में परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने के बावजूद भारत को यूरेनियम आपूर्ति करने का समर्थन किया है जो उसके लंबे समय से चले आ रहे दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाता है ।स्मिथ ने अपनी भारत यात्रा को सफल बताया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 19:10