सूचना प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय नीति को मंजूरी

सूचना प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय नीति को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय नीति 2012 को मंत्रिमंडल ने हाल में मंजूरी दे दी है। इस नीति का मकसद देश की विकास से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना है।

संचार एवं सूचना मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने हाल में आईटी पर राष्ट्रीय नीति को मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया है कि इस नीति का मकसद 2020 तक आईटी बाजार को 300 अरब डालर तक पहुंचाना और एक करोड़ रोजगार के अवसरों का अतिरिक्त सृजन करना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 00:01

comments powered by Disqus