Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 10:53
मुंबई : केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया को प्रतिबंधित करने की किसी भी योजना से आज इंकार किया लेकिन कहा कि कंपनियों को यहां के कानून का पालन करने की जरूरत है। सिब्बल की टिप्पणी दिल्ली की एक अदालत के आदेश के परिप्रेक्ष्य में आई है। अदालत ने फेसबुक, ट्विटर, गूगल इंक जैसे सोशल मीडिया साइटों से आपत्तिजनक सामग्री को हटाने को कहा था।
सोशल मीडिया संगठनों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के सिलसिले में सिब्बल ने सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने के पहल की बात की थी जिसके बाद अदालत का यह फैसला आया था। सिब्बल ने नासकॉम नेतृत्व शिखर सम्मेलन में कहा, ‘देश में कोई भी सरकार सोशल मीडिया पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हर कोई देश के कानून का पालन करे। अगर प्रिंट और दृश्य मीडिया कानून का पालन करते हैं तो सोशल मीडिया भी कानून का पालन कर सकती है।’ सिब्बल ने कहा कि सरकार एक हजार करोड़ रुपए के कोष का गठन इलेक्ट्रानिक उपकरण निर्माण नीति के तहत करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 10:22