स्वामी नित्यानंद को मिली जमानत

स्वामी नित्यानंद को मिली जमानत

स्वामी नित्यानंद को मिली जमानतज़ी न्यूज ब्यूरो

रामनगरम: यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे विवादास्पद धर्म गुरु स्वामी नित्यानंद को जमानत मिल गई है। पुलिस हिरासत से कर्नाटक की रामनगर कोर्ट में पहुंचे स्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने उन्हें जमानत दे दी। उनको कल ही एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने रामनगर में एक अदालत में बुधवार को सरेंडर कर दिया था जिसके बाद उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

बलात्कार समेत आपराधिक आरोपों को पहले से ही झेल रहे और वर्ष 2010 में गिरफ्तारी के बाद से जमानत पर चल रहे नित्यानंद ने तब एक नयी समस्या खड़ी कर दी थी जब पुलिस ने उसके और उसके समर्थकों के खिलाफ यहां बिदादी में उसके आश्रम में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद से यह पता नहीं चल रहा था कि नित्यानंद कहा था।

वर्ष 2010 में टीवी चैनलों ने एक तमिल अभिनेत्री के साथ नित्यानंद के आपत्तिजनक दशा में होने का एक वीडियो प्रसारित किया था जिसके दो माह बाद अप्रैल, 2010 में हिमाचल प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था।

First Published: Thursday, June 14, 2012, 21:45

comments powered by Disqus