स्विस बैंकों में कितना रुपए भारतीयों का है मालूम नहीं: केंद्र

स्विस बैंकों में कितना रुपए भारतीयों का है मालूम नहीं: केंद्र

स्विस बैंकों में कितना रुपए भारतीयों का है मालूम नहीं: केंद्रनई दिल्ली : केंद्र ने आज कहा कि भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में रखी गयी भारतीय मुद्रा की मात्रा के संबंध में कोई सरकारी अनुमान उपलब्ध नहीं है। वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने नंदी येलैया के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में बहुपक्षीय रणनीति के तहत कई कदम उठाए हैं।

मीणा ने कहा कि इनमें एक उपयुक्त विधायी ढांचा तैयार करना, अवैध निधियों से निबटने के लिए संस्थाओं का गठन, कार्यान्वयन के लिए प्रणाली विकसित करना, प्रभावी कार्रवाई के लिए जनशक्ति को दक्षता प्रदान करना तथा काले धन के खिलाफ विश्व स्तरीय अभियान में शामिल होना शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सूचना के आदान प्रदान संबंधी अनुच्छेद को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक लाने के लिए भारत अन्य देशों के साथ दोहरे कराधान से बचाव तथा वित्तीय अपवंचन की रोकथाम के लिए अपने करार (डीटीएए) पर फिर से चर्चा करता रहा है।

मीणा ने कहा कि इसके साथ ही भारत दूसरे देशों के साथ भी सूचना के आदान प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयासरत रहा है। भारत ने आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान से बचाव के लिए स्विस परिसंघ के साथ करार और प्रोटोकाल को संशोधित करने की बातचीत को अंतिम रूप दे दिया है। इस संशोधित प्रोटोकाल पर अगस्त 2010 में ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:06

comments powered by Disqus