Last Updated: Monday, March 18, 2013, 23:45
दतिया (भोपाल) : स्विट्जरलैण्ड की एक महिला पर्यटक से सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को सोमवार को दतिया की एक अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया जबकि इस बीच इस महिला और उसके पति ने दोषियों की पहचान के लिये भारत में ही रुकने का फैसला किया है।
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन में भारी हंगामा किया। इस हंगामे के चलते प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करने के बाद साढे ग्यारह बजे हंगामे और नारेबाजी के बीच कार्यसूची के शेष विषय निपटाये और सदन की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित कर दी।
चंबल रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक डी.के.आर्य ने बताया कि दतिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आर.पी.यादव की अदालत ने आज इन आरेापियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों से और पूछताछ की जायेगी।
उन्होने बताया कि अब पुलिस को उक्त स्विस दम्पत्ति का इंतजार है, जिन्हें नयी दिल्ली से यहां आकर आरोपियों और उनसे जब्त की गयी वस्तुओं की पहचान करनी है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 12 बोर की बंदूक भी जब्त की। इससे पहले पुलिस ने कल मीडिया के सामने पांच आरोपियों के साथ ही दम्पत्ति से लूटा गया लैपटाप, चार्जर, मोबाइल फोन और 5,500 रुपये पेश किये थे।
पुलिस ने छठवें आरोपी को बाद में पकडा तथा आज सभी को पुलिस रिमांड पर लेने के लिये न्यायालय में पेश किया।
पुलिस द्वारा इस संबंध में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान बाबा, भूथा, रामप्रो, गाजा उर्फ ब्रजेश, विष्णु कंजर, तथा नितिन कंजर के रूप में हुई है।
इस बीच बलात्कार की शिकार स्विस महिला अपने पति के साथ फिलहाल भारत में ही रुकेंगी और उन्होंने कहा है कि वह जांच और पहचान प्रक्रिया में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।
स्विस दूतावास की नई दिल्ली में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दूतावास पुष्टि करता है कि पीड़ित दंपत्ति 17 मार्च 2013 को सुबह नई दिल्ली पहुंचा। उन्हें मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई और फिलहाल वे उबर रहे हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘राजदूत लाइनस वोन कास्तेलमर से बातचीत के दौरान दंपति ने कहा कि वे जांच और पहचान प्रक्रिया में पूरी तरह सहायता करने को तैयार हैं।’ दूतावास ने मध्य प्रदेश पुलिस को उसकी सहायता के लिए शुक्रिया भी जताया।
उधर आज सुबह भोपाल में विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह ने दतिया जिले में एक विदेशी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला उठाते हुए गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
इसके साथ ही कांग्रेस के अधिकांश विधायक अपने स्थानों पर खड़े हो गए और गृह मंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग को लेकर गर्भगृह में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। सभी विधायक काले कपड़े पहन कर आये थे जिसमें मध्यप्रदेश को बलात्कार के मामले में पहले नबंर का राज्य लिखा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 23:45