Last Updated: Friday, September 2, 2011, 09:10
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : रामलीला मैदान में आंदोलन के दौरान अन्ना हजारे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी संसद की स्थायी समिति के सदस्य बने रहेंगे। संसद की स्टैंडिंग कमेटी में कांग्रेस सदस्यों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. अमर सिंह को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मनीष तिवारी ने कमेटी से अपना नाम वापस ले लिया था. अब कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि मनीष तिवारी भी इस कमेटी में बने रहेंगे. मनीष तिवारी ने पिछले दिनों अन्ना हजारे को भ्रष्टाचारी बताया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी. अभिषेक मनु सिंघवी पहले की ही तरह इस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे. समिति का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो चुका है. समिति की अगली बैठक 7 सितंबर को होगी.
First Published: Friday, September 2, 2011, 14:40