Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 09:15
नई दिल्ली: कोलकाता में लजीज बांग्ला व्यंजनों का लुत्फ उठाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने दिल्ली में दक्षिण भारतीय खान-पान का स्वाद चखा।
यहां ताज पैलेस होटल में क्लिंटन व उनके भारतीय समकक्ष एसएम कृष्णा के लिए मंगलवार को सुबह के नाश्ते में इडली, वड़ा व अन्य दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे गए। होटल के एक अधिकारी ने बताया कि क्लिंटन व कृष्णा को नाश्ते में दक्षिण भारतीय व्यंज परोसे गए। इनमें चटनी और सांभर के साथ इडली, वड़ा, उपमा शामिल थे। दोनों नेताओं ने आतंकवाद, अफगानिस्तान की स्थिति व अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा से पहले इन व्यंजनों का लुत्फ लिया।
इससे पहले कोलकाता में भी उन्होंने अलग-अलग भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखा था। अब क्लिंटन का कहना है कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान कोलकाता व दिल्ली में इतना ज्यादा खा लिया है कि उन्हें अमेरिका वापसी पर वजन कम करने के लिए कम से कम एक सप्ताह तक डाइटिंग करनी पड़ेगी।
क्लिंटन भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 14:46