Last Updated: Monday, May 7, 2012, 03:27
कोलकाता: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज एक घंटे तक बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों को सबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अमेरिका ने राज्य में विकास कार्यो के लिए निवेश करने की इच्छा जताई है। ममता बनर्जी ने साफ किया कि एफडीआई, तीस्ता के मुद्दे पर उनकी हिलेरी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।
ममता बनर्जी ने कहा कि हिलरी क्लिंटन ने पश्चिम बंगाल मे हो रहे सुधार कार्यों पर हमे बधाई दी है। अमेरिका हमारे साथ विकास कार्यों में भागीदारी करना चाहता है। हमने भी सूचना और प्रौद्योगिकी, पर्यटन और फिल्म निर्माण समेत अन्य कई क्षेत्रों में विकास के लिए इनसे मदद मांगी है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी अमेरिकी विदेश मंत्री ने राइटर्स बिल्डिंग जाकर राज्य की मुख्यमंत्री से मुलाकात की ।
आज सुबह हिलेरी यहां एक बड़े अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आयीं। मुख्यमंत्री अपने कार्यालय के सामने स्थित लाउंज में हिलेरी का स्वागत करने आयी और दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया एवं साथ में फोटो खिंचवाए। इसके बाद मुख्यमंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री को रवींद्रनाथ टैगोर के एक विशाल चित्र तक ले गई । कल टैगोर की 150 वीं जयंती है।
दोनों नेताओं के बीच सम्मेलन कक्ष में 11:05 से 11:57 तक बैठक हुई। बैठक तय समय से 12 मिनट ज्यादा देर तक चली। अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल, अमेरिकी सहायक मंत्री रॉबर्ट ब्लैक और अमेरिकी महावाणिज्य दूत डीन थॉम्पसन इस बैठक में शामिल हुए। वहीं राज्य के मुख्य सचिव समर घोष, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, वित्त मंत्री अमित मित्रा और मुख्यमंत्री के सचिव गौतम सान्याल भी बैठक में शामिल हुए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 19:20