हृदय गति रुकने से हुआ बाल ठाकरे का निधन

हृदय गति रुकने से हुआ बाल ठाकरे का निधन

हृदय गति रुकने से हुआ बाल ठाकरे का निधनमुम्बई : शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन हृदय गति रुकने से हुआ। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक बाल ठाकरे ने तीन बजकर 33 मिनट पर अंतिम सांस ली।

डॉक्टरों में से एक चिकित्सक जलील पारकर के मुताबिक बाल ठाकरे ने तीन बजकर 33 मिनट पर अंतिम सांस ली ।
पारकर ने बताया,‘बाल ठाकरे की हृदय गति रुक गई और प्रयासों के बावजूद हम हृदय गति बहाल नहीं कर सके।’

उल्लेखनीय है कि बाल ठाकरे की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया था लेकिन काफी इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 17:29

comments powered by Disqus