Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 18:56

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: के अधिकारियों ने गुरुवार को अदालत में कहा कि उन्होंने आरूषि हेमराज हत्याकांड की जांच के दौरान ‘कुछ खास वजह से’ हेमराज के नाम पर ईमेल आईडी बनाई थी ताकि इसके जरिये चिकित्सक दंपत्ति राजेश और नुपुर तलवार से संपर्क किया जा सके।
जांच एजेन्सी ने आज यहां कहा कि आईडी किसी खास वजह से बनाई गई थी, लेकिन इस बारे में कुछ और जानकारी देने से इनकार कर दिया।
सीबीआई ने इससे पहले इस बात से इंकार किया था कि ईमेल आईडी ‘हेमराज-जलवायुविहार ऐटदरेटआफ जीमेलडाटकाम’ का इस्तेमाल तलवार दंपत्ति को पूछताछ के लिए बुलाने के लिए किया गया था। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने कहा कि संबद्ध अधिकारी ने मुझे बताया है कि ईमेल आईडी जांच के दौरान तलवार दंपत्ति से संपर्क करने के लिये किसी खास उदेश्य से बनाई गई थी। उन्होंने यह कहते हुए इस बारे में और कुछ जानकारी देने से इंकार कर दिया कि यह मामला अभी अदालत में लंबित है।
तलवार दंपत्ति के वकील मनोज सिसौदिया ने कहा कि उन्होंने हाल ही में सीबीआई से एक दस्तावेज मांगा था जो उन्हें उसी ईमेल आईडी से भेजा गया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वे नहीं जानते कि वह आईडी सीबीआई की है या नहीं। तलवार दंपत्ति ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जिरह के लिये उन्हें उपस्थित होने को कहने वाली ईमेल आईडी आधिकारिक नहीं नजर आती। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 18:56