Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 18:56
केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: के अधिकारियों ने गुरुवार को अदालत में कहा कि उन्होंने आरूषि हेमराज हत्याकांड की जांच के दौरान ‘कुछ खास वजह से’ हेमराज के नाम पर ईमेल आईडी बनाई थी ताकि इसके जरिये चिकित्सक दंपत्ति राजेश और नुपुर तलवार से संपर्क किया जा सके।