Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 14:06
मुंबई : शहर की एक अदालत ने मुंबई में पिछले साल 13 जुलाई को हुए तीन बम धमाकों में से एक के मामले में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के लिए कथित तौर पर काम करने वाले दो व्यक्तियों की पुलिस हिरासत 24 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र एटीएस सूत्रों ने कहा कि शनिवार को इन आरोपियों की पुलिस हिरासत समाप्त हो रही थी, आरोपियों हारुन नायक और नैन वाजिद चंद पत्रिजा को मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 24 फरवरी तक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने कहा कि एटीएस ने अदालत को बताया कि 13 जुलाई धमाके मामले में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने के लिए आरोपियों से और पूछताछ करने की जरूरत है।
पुलिस ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि नायक ने पात्रिजा की मदद से धमाकों के लिए पैसा जुटाने के लिए हवाला का रास्ता अपनाया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 19:36