Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 19:21

चंडीगढ़ : सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने पर घोर आश्चर्य और रोष व्यक्त करते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को यह कहते हुए कांग्रेस पर हमला बोला कि इस मामले को दबने नहीं दिया जाएगा।
सुखबीर बादल ने कहा कि इस फैसले ने उन लोगों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है जिन्होंने तकरीबन तीन दशक तक न्याय के लिए इंतजार किया। बादल ने उम्मीद जतायी कि उच्चतम न्यायालय 3,000 सिख पीड़ितों के कष्ट का संज्ञान लेगा और जिस तरह से जगदीश टाइटलर के मामले में किया गया उसी तरह इस मामले में भी फिर से जांच के आदेश दिए जाएंगे।
एक बयान में बादल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस, सीबीआई और इनकी संरक्षक कांग्रेस पार्टी की खुली मिलीभगत की वजह से 29 साल से लगी न्याय की उम्मीदें चकनाचूर हो गयी हैं।
उन्होंने कोयला घोटाले का हवाला देते हुए कहा,‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह फैसला ऐसे समय में आया जब सीबीआई ने खुद ही अदालत में कबूल किया है कि उन्होंने अहम फाइलें कांग्रेस मंत्रियों से साझा कीं।’
कांग्रेस नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए बादल ने आरोप लगाया कि वह जनसंहार की साजिश रचने वालों को बचाने पर तुली हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:21