RSS को फंसाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है कांग्रेस : राजनाथ

RSS को फंसाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है कांग्रेस : राजनाथ

RSS को फंसाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है कांग्रेस : राजनाथभोपाल : कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अजमेर विस्फोट मामले में आरएसएस को फंसाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी पर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया।

राजनाथ ने यहां भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘अजमेर विस्फोट मामले में आरोपी भावेश पटेल ने अपने बयान में कहा है कि गृह मंत्री और पूर्व गृह राज्य मंत्री के साथ कांग्रेस के एक महासचिव ने उससे विस्फोट मामले में सरसंघचालक मोहन भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार का नाम लेने को कहा था।’

सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब खबरों के अनुसार पटेल ने एनआईए की विशेष अदालत को लिखे अपने पत्र में दावा किया है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार को आतंक मामले में फंसाने के लिए उस पर उनका नाम लेने के लिये जोर दिया था।

खबरों में आए पटेल के इस बयान से कांग्रेस का पर्दाफाश होने का उल्लेख करते हुए भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘लोग झूठ का सहारा तब लेते हैं जब सचाई का अभाव होता है।’ महाभारत युद्ध के संदर्भ में कांग्रेस की तुलना कौरवों से करते हुए राजनाथ ने कहा कि वे पांडवों :भाजपा: को नहीं पराजित कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अब कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गयी है और वह 2013 में मध्यप्रदेश चुनाव और 2014 में आम चुनाव में जीत दर्ज करेगी चाहे कांग्रेस कितने भी झूठ का सहारा क्यों न लें? (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 18:07

comments powered by Disqus