Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 11:49
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और कादलपुर गांव के लोगों ने कल यहां एक रैली निकाली जिसमें उसी स्थान पर मस्जिद के निर्माण की अनुमति दिए जाने की मांग की गयी जहां पर दीवार गिराने के चलते एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया गया था। कादलपुर गांव में ही मस्जिद की दीवार को गिराया गया था।
प्रदर्शनकारी आज यहां कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उसी स्थान पर ग्राम समुदाय की भूमि पर मस्जिद के निर्माण की अनुमति दिए जाने की मांग की गयी। ये प्रदर्शनकारी अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे जिन पर नागपाल के निलंबन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया था। इनका दावा था कि गांव में रहने वाले हिंदू और मुस्लिम समुदायों के सदस्यों की अनुमति से ही मस्जिद बनायी जा रही थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 11:49