Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 14:40
कोलकाता : माकपा की छात्र इकाई के एक नेता की मौत के मामले में आज एक निजी बस चालक को गिरफ्तार किया गया। उसे लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय सुदीप्त गुप्ता राज्य में छात्रसंघ चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार स्टूडेंड फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के समर्थकों को ले जा रही बस से गिरकर घायल हो गये थे। हालांकि, माकपा ने आरोप लगाया था कि गुप्ता को प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में चोटें लगी थीं जिससे उसकी मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस चालक की गिरफ्तारी के साथ मामले में आगे की जांच की जा रही है । पुलिस ने दावा किया कि एसएफआई समर्थक हिंसक हो गए और उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों पर सड़े टमाटर और अंडे फेंके।
इस बीच, एक एसएफआई नेता ने आज संवाददाताओं से कहा कि छात्र इकाई द्वारा पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद प्रदर्शन स्थल पर पर्याप्त पुलिस नहीं थी जहां महिला समर्थकों सहित छह हजार से अधिक छात्र एकत्र हुए। घटना के विरोध में एसएफआई ने कल दक्षिणी कोलकाता के कुछ इलाकों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 14:40