Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 08:55
असम से लगे, नगालैंड के दीमापुर जिले में एक खड्ड से नौ शव मिले हैं जिनकी आंखों पर पट्टी बंधी है, हाथ पीछे बंधे हुए हैं और बेहद करीब से सर पर गोली मारी गई है। दीमापुर के पुलिस अधीक्षक वी जेड अंगामी ने बताया कि पुलिस को बीती रात चुकुकेडिमा के समीप एक के उपर एक रखे शव मिले।