SIT रिपोर्ट के खिलाफ जाकिया ने दायर की अर्जी

SIT रिपोर्ट के खिलाफ जाकिया ने दायर की अर्जी

SIT रिपोर्ट के खिलाफ जाकिया ने दायर की अर्जी अहमदाबाद : दिवंगत पूर्व कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी ने सोमवार को यहां की एक अदालत में एसआईटी की उस रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की जिसमें गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को क्लीन चिट दी गई थी।

याचिका में यह भी कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल के अलावा कोई अन्य स्वतंत्र एजेंसी जांच करे और मोदी तथा अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर करे। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बी जे गणत्र 24 अप्रैल से जकिया की याचिका पर रोजाना सुनवाई करेंगे।

जकिया के वकील एसएम वोरा ने कहा कि याचिका में उसी अदालत में गत 8 फरवरी 2012 को एसआईटी की ओर से मामला बंद करने के लिए दायर रिपोर्ट पूरी तरह खारिज करने की मांग की गई है और मोदी समेत सभी 59 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने का अनुरोध किया गया है। इन लोगों को 8 जून 2006 को उच्चतम न्यायालय के समक्ष जकिया की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में नामजद किया गया था। याचिका में अनुरोध किया गया है कि जांच की जिम्मेदारी स्वतंत्र एजेंसी को सौंपी जाए और पूर्व सीबीआई निदेशक आरके राघवन की अध्यक्षता वाले विशेष जांच दल को इसकी जिम्मेदारी नहीं दी जाए।

वोरा ने कहा कि याचिका में कहा गया है कि गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार एक नृशंस साजिश थी ताकि गोधरा कांड के बाद हुए दंगे की घटनाओं में हेर-फेर किया जा सके और इसकी साजिश मोदी ने अपनी मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विहिप नेताओं समेत अन्य सह आरोपियों के साथ रची थी और इसे अंजाम दिया था। 514 पन्नों की याचिका तीन खंड के संलग्नक और 10 सीडियों में अदालत के समक्ष सौंपी गई। वोरा ने कहा कि याचिकाकर्ता की दलील है कि एसआईटी के पास आरोपियों के खिलाफ निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पर्याप्त दस्तावेज और बयान थे। हालांकि, उसने अपराध को ढंकने का फैसला किया और उन्हें क्लीन चिट देकर अदालत को गुमराह किया। एसआईटी के उच्चतम न्यायालय को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने के बाद उसने एसआईटी को निर्देश दिया कि वह शहर की स्थानीय अदालत के समक्ष मामले को बंद करने के लिए अपनी रिपोर्ट दायर करे और जाफरी को सारे दस्तावेज मुहैया कराए ताकि वह इसके खिलाफ याचिका दायर करने में सक्षम हो सकें। पूर्व कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी उन 69 लोगों में शामिल थे जो 28 फरवरी 2002 को गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले में मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 18:31

comments powered by Disqus