Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 18:49
सलेम (तमिलनाडु) : एक युवक ने केवल इस बात पर आत्महत्या कर ली कि उसके अभिभावक ने उससे पूछ लिया कि अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में तीसरे वर्ष का छात्र होने के बाद भी वह धारा प्रवाह अंग्रेजी क्यों नहीं बोल पाता।
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय छात्र पोंगल की छुट्टी में कोयंबटूर से आया था। वह कोयंबटूर में अभियांत्रिकी का पाठ्यक्रम कर रहा है। बातचीत के दौरान जब उसके माता-पिता ने उससे यह सवाल किया तो वह दुखी होकर कमरे में चला गया। उसने अंदर से कमरा बंद कर लिया और जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 18:49