अखिलेश ने अपने पैतृक गांव सैफई में लगाया जनता दरबार

अखिलेश ने अपने पैतृक गांव सैफई में लगाया जनता दरबार

इटावा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने गांव सैफई में जनता दरबार लगाया और गांव के आस-पास के लोगों की समस्याएं सुनी। अपने पैतृक गांव में जनता दरबार के बाद संवाद्दाताओं से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं सर्वविदित हैं और इनके अनुरूप काम करने में कोताही करने वाले अधिकारियों के विरूद्व सख्ती से पेश आया जायेगा।

उन्होंने आम जनता की शिकायतों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने में जुटी है और वादा किया कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन के मामले में ठोस काम करेगी और प्रदेश इस क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं रहने पायेगा।

कानून एवं व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इस मोर्चे पर अधिकारियों को जनता के साथ संवेदनशील होना होगा और अपराधों पर सख्त नियंत्रण करना होगा, जो लापरवाह पाया जायेगा उसके विरूद्व कार्रवाई होगी।

सैफई में प्रस्तावित लायन सफारी के रास्ते में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से आने वाली कथित रूकावटों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि कुछ योजनाएं एक या दो सरकारों के कार्यकाल पूरी नहीं हो पाती।

उन्होंने कहा कि जब योजना बनी थी तब पर्यावरण के कानून इतने सख्त नहीं थे, बहरहाल जो भी रूकावटें आ रही है उन्हें दूर करके इसी सरकार में लायन सफारी की स्थापना हो जायेगी। उनके कुछ निर्णयों को वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि जो फैसला जनता को पसंद नहीं आया, उसे वापस लिया गया आखिर यह सरकार पहले जैसी तानाशाह सरकार तो है नहीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 23:43

comments powered by Disqus