अखिलेश ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र - Zee News हिंदी

अखिलेश ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र



लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह तथा वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर सर्राफा व्यवसायियों पर कर बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लेने की राज्य सर्राफा एसोसिएशन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का अनुरोध किया है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वर्ष 2012-13 के लिए लोकसभा में हाल में पेश केन्द्रीय बजट में सर्राफा व्यवसायियों पर एक्साइज तथा टीडीएस लगाने तथा बुलियन पर कर बढ़ाए जाने के प्रस्ताव के विरोध में उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था।

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर सर्राफा व्यवसायियों पर कर बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लेने की राज्य सर्राफा एसोसिएशन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का अनुरोध किया है।

 

सर्राफा एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 1990 में स्वर्ण नियंत्रण अधिनियम को हटाए जाने से सर्राफा व्यवसायी उत्पाद विभाग के जिस उत्पीड़न से मुक्त हुए थे, उन्हें एक बार फिर उसी चंगुल में प्रस्तुत बजट के माध्यम से फंसाया जा रहा है। आभूषण व्यवसायियों का कहना है कि राजस्व संग्रह की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न बढ़ेगा और प्रस्तावित वृद्धि से स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में एकरूपता नहीं रह पाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 19:27

comments powered by Disqus