अखिलेश से कभी संपर्क नहीं किया: डीपी यादव - Zee News हिंदी

अखिलेश से कभी संपर्क नहीं किया: डीपी यादव



बदायूं (यूपी) : सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान से तिलमिलाए बसपा विधायक डीपी यादव ने सपा में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने कभी उनसे संपर्क नहीं किया।

 

बदायूं के सहसवान क्षेत्र से विधायक डीपी यादव ने बातचीत में एक सवाल पर कहा कि उन्होंने सपा में शामिल होने के लिए पार्टी की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कभी सम्पर्क नहीं किया।

 

उन्होंने कहा कि वह रामपुर में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेता आजम खां से मुलाकात करने गए थे, तभी सपा में शामिल होने की बात चलने पर कुछ मन जरूर बना था, लेकिन इस दिशा में कोई गम्भीर कदम नहीं उठाया था।

गौरतलब है कि आजम खां ने हाल में यादव के सपा में शामिल होने के लिए तैयार होने की बात कही थी, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यह कहकर एक विवाद को जन्म दे दिया कि उनके लिए सपा में कोई जगह नहीं है।

 

यादव ने कहा कि जब सपा में शामिल होने के लिये उनकी अखिलेश से कोई बात ही नहीं हुई तो उन्होंने वह बयान आखिर क्यों दे दिया।

 

उन्होंने कहा कि सपा एक-दूसरे की जड़ें काटने में जुटे कुनबे के लोगों की पार्टी है और वे पार्टी से जुड़े अहम फैसले अपने घर में बैठकर ही ले लेते हैं। ऐसी पार्टी के बारे में आखिर और क्या कहा जाए।  (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 16:20

comments powered by Disqus